देहरादून, डीटी आई न्यूज़।: बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर बॉबी कटारिया उर्फ बलवंत कटारिया (Bodybuilder and Instagram Influencer Bobby Kataria) का देहरादून मसूरी मार्ग के बीचोबीच कुर्सी डालकर शराब पीने का एक वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है. थाना कैंट पुलिस द्वारा बॉबी कटारियों को सीआरपीसी 41A का नोटिस जारी करते हुए जल्द पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए थाने में उपस्थित होने को कहा है.
बता दें कि, पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव करने), 510 (सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने) , 336 (इंसानी जिंदगी या दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालने) और 342 (किसी व्यक्ति को गलत ढंग से रोकना) और सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
जारी हो सकता है एनबीडब्ल्यू: देहरादून पुलिस के मुताबिक बॉबी कटारिया को लगभग तीन नोटिस भेजे जा सकते हैं. एक नोटिस की अवधि 15 से 20 दिनों तक की होगी. तीन नोटिस के बावजूद भी अगर बॉबी कटारिया थाने नहीं पहुंचते तो उनके खिलाफ वह अगर वह जांच में सहयोग करने के लिए थाने नहीं पहुंचते तो, उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया जा सकता है.