हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में सफाई कर्मचारियों को अब जान जोखिम में डालकर सीवरेज मेनहोल की सफाई नहीं करनी पड़ेगी. अक्सर नालों की सफाई करते समय सफाई कर्मियों की मौत दम घुटने से हो जाती थी, लेकिन अब बैंडीकूट रोबोट के जरिए सीवरेज के मैनहोल की सफाई की जाएगी. इसके साथ ही अत्याधुनिक रोबोटिक मशीन के जरिए सीवर और मैनहोल की सफाई करने वाला उत्तराखंड देश का 16वां राज्य बन गया है. जबकि, हरिद्वार प्रदेश का पहला शहर है.
दरअसल, हरिद्वार में बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैंडीकूट मैनहोल क्लीनिंग रोबोट का उद्घाटन किया. इस रोबोट में 36 कैमरे लगे हैं, जो सीवर लाइन के भीतर गहराई तक जाकर जाम की सही लोकेशन पता कर सकते हैं. रोबोट की ऑटोमेटिक भुजाएं 80 फीट गहराई तक जाकर फंसे कचरे को खींचकर बाहर भी निकाल सकती है. इसके इस्तेमाल से सफाई कर्मियों को सीवरेज लाइन में उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
प्लांटबीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक का कहना है कि नाले की सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी को अंदर जाना पड़ता था. जिससे उनके जान का खतरा बना रहता था. इस मशीन के आने से उन्हें नाले में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सफाई भी अच्छी तरीके से होगी. यह मशीन हरिद्वार शहर की सीवर और ड्रेनेज लाइन को साफ करेगी. बैंडीकूट रोबोट सीवर में फंसे कचरे, पत्थर, रेत को निकालने में सक्षम है.