लक्सर:डीटी आई न्यूज़।प्रतापपुर गांव में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ.देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. जिसके बाद मारपीट होने लगी. इस मारपीट में तीन से चार लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
प्रतापपुर गांव में विवाद की सूचना मिलते ही लक्सर के एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, तहसीलदार शालिनी मौर्य और लक्सर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बातचीत के जरिए दोनों पक्षों को शांत करवाया गया. अधिकारियों के सामने ही एक पक्ष मूर्ति खंडित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगा.
फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. घटनास्थल पर पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है. लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया गांव में मूर्ति की जमीन को लेकर पहले से ही दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है. दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में हुए घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है. गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. वहीं, एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया जिस स्थान पर मूर्ति रखी गई है, उस भूमि की जांच कराई जाएगी.