नानकमत्ता: डीटी आई न्यूज़।जन्मदिन पार्टी में कहासुनी के बाद साले को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपित जीजा समेत छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त छह डंडे भी बरामद किए है। हत्या के पीछे का मकसद पुलिस अभी साफ नही कर सकी है। संभवत: मृतक की बहन से प्रेम विवाह करने के बाद दोनों परिवारों के बीच मनमुटाव की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
ग्राम सिद्धा नवदिया निवासी शकुंतला देवी पत्नी पतरस ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि 25 अगस्त को उनके घर जन्मदिन की पार्टी का कार्यक्रम था। जिसमें उनके रिश्तेदार और दामाद प्रदीप कुमार पुत्र बनवारी उर्फ मुनीम निवासी नानकमत्ता मंडी आया था।


उनके दामाद प्रदीप के साथ संजय पुत्र पप्पू, विशाल पुत्र पप्पू, विकास पुत्र धमेंद्र, सूरज पुत्र बाबूराम, आकाश पुत्र राकेश निवासीगण मंडी पहुंचे थे। शकुंतला देवी का आरोप है कि रात करीब साढ़े दस बजे उनका दामाद प्रदीप गाली गलौज करने लगा।
चिकित्सक ने अजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि सनी को हमले में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने शकुंतला देवी की तहरीर पर धारा 302, 323, 504, 147, 148, 149 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By DTI