डीटी आई न्यूज़ । समलैंगिक शादीशुदा कपल ने लंबाई के अंतर की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम स्थापित किया है. ये कपल अमेरिका का रहने वाला है. दोनों की लंबाई में तीन फीट का अंतर हैं. कपल को लोगों का भी सपोर्ट मिल रहा है.
30 जुलाई 2022 को सेंट जॉर्ज, उटाह (अमेरिका) में क्रिस्टी शैंडलर और सेनेका कोरेस्टी ने रिकॉर्ड अपने नाम किया. दोनों ‘लंबाई में सबसे ज्यादा अंतर वाले शादीशुदा कपल बन गए.
क्रिस्टी की लंबाई 5 फीट 11 इंच है. वहीं पत्नी सेनेका से 2 फीट 9 इंच लंबी हैं. सेनेका की लंबाई 3 फीट 2 इंच है. सेनेका ‘Diastrophic Dysplasia’ से ग्रस्त हैं, इस वजह से हड्डियों और जोड़ों का विकास नहीं हो पाया. वहीं, रिकॉर्ड बनाने के बाद क्रिस्टी काफी खुश नजर आईं. इस कपल को इस बात का विश्वास नहीं था कि दोनों मिलकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे.
सेनेका ने बताया- हमने बात की थी. मैं तो शर्त लगाने के लिए भी तैयार थी कि हम दोनों लंबाई में सर्वाधिक अंतर वाले कपल होंगे. सेनेका ने कहा कि उन्होंने ऐसा मजाक में कहा था, लेकिन कभी यह नहीं सोचा कि हम दोनों लंबाई का अंतर वाला कोई अवॉर्ड या टाइटल जीतेंगे.दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी, जहां क्रिस्टी आर्ट पढ़ाती थीं और सेनेका मैथ्स की टीचर थीं.।
क्रिस्टी कहती हैं कि सेनेका बहुत ही फ्रेंडली थीं, दोनों की जल्द ही दोस्ती हो गई.सेनेका जहां रह रही थीं, वह इलाका उनके लिए नया था. ऐसे में क्रिस्टी ने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया और अन्य सहकर्मियों से उनकी दोस्ती करवाई. क्रिस्टी उन्हें आउटिंग पर भी ले जाती थीं.
तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद जून 2021 में इस कपल ने शादी कर ली. लंबाई में बड़ा अंतर होने के बावजूद यह कपल कई कॉमन चीजें शेयर करता है, मसलन कला, खेल और टीचिंग.
कपल ने यह बात भी मानी कि लंबाई में अंतर की वजह से कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन इससे उनका एक दूसरे को प्यार करने का नजरिया नहीं बदला. क्रिस्टी ने बताया, हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज यह रहा कि कई बार घूमने के दौरान कई तरह की व्हीलचेयर लेकर चलना पड़ता है. ऐसे में वह इस बात पर भी गौर करती थीं कि जहां होटल रूम लिया है, वह हमारे लिए कितना एक्सेसेबेल है.
सेनेका ने रिलेशनशिप को लेकर सलाह दी, उन्होंने कहा कि कोई किसी भी तरह की शारीरिक दिक्कत से जूझ रहा हो तो बेहतर होता है कि वह बात करे, ताकि वह यह बता सके कि उसकी जरूरत क्या है, यह किसी भी रिलेशनशिप के लिए बेहद जरूरी है.