हरिद्वार, डीटी आई न्यूज़।भाजपा संगठन ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल जी को चुना है सरल स्वभाव के धनी आशा नौटियाल जी कर्मठ एवं जुझारू तो है ही साथ ही राजनीति का लंबा अनुभव भी उनके पास है आशा नौटियाल जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हरिद्वार महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी में खुशी की लहर है। अपनी खुशी को आज सबने भा जपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत बहुत धूमधाम से किया जिला अध्यक्ष रीता चमोली के नेतृत्व में हुए स्वागत कार्यक्रम में बहने ने मांगलिक गीत गाकर उनका तिलक किया और फूलमाला ,पुष्पगुच्छ , पगड़ी,तलवार भेंट कर की । हरिद्वार महिला मोर्चे ने विधायक आदेश चौहान , जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान ,प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा वालिया,प्रदेश मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा , रंजना चतुर्वेदी , लोकसभा कार्यालय प्रभारी राजेश कुंवर,विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र कोर को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कियाइस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशा नोटियाल ने कहा कि हरिद्वार जिले में जिला पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और इन चुनावों में महिलाओं की भागीदारी अहम रहेगी उन्होंने कहा कि इससे पूर्व विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में हमारी बहनों ने दिन रात एक करके अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताया है।

इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी उत्तराखंड की बहनों की जमकर प्रशंसा की है , विधायक आदेश चौहान ने कहा राज्य की महिलाओं का जीवन स्तर ऊंचा हो तथा उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आये इसके लिये भाजपा सरकार निरन्तर प्रयासरत है। जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये मातृशक्ति की प्रतिक जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

राज्य में गरीब महिलाओं को साल में तीन गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था के साथ वृद्ध पति एवं पत्नी दोनो को वृद्धावस्था पैंशन 1000 से बढ़ाकर 1500 रूपये प्रतिमाह की गई है। पर्यावरण मित्रों का मानदेय 500 किया गया है। प्रदेश महामंत्री अनुकक्कड़ ने कहा कि महिलाएं देश के विकास के लिए स्तम्भ है और भाजपा में महिलाओं का हमेशा सम्मान होता जिला अध्यक्ष रीता चमोली जी ने आशा नोटियाल जी के अध्यक्ष बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम सभी को उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ मिलेगा और और आने वाले जिला पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी महिलाओं को आशा नोटियाल जी कामार्गदर्शन प्राप्त होगा। प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड़ ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें महिलाओं को सम्मान दिया जाता है ।

भाजपा पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने वाली है।कार्यक्रम में
अनुराधा वालिया, पूनम शर्मा, रीता चमोली, राजेश कुँवर , मृदुला शर्मा,रंजना शर्मा ,मंजू शर्मा ,संजना शर्मा, वंदना गुप्ता,सुषमा चौहान, रेनू शर्मा , मंजू मनु रावत , मनोज जगमोला, राजेश लखेड़ा ,रीमा गुप्ता, बिमला ढोडियाल, शर्मिला बग्वाड़ी , गुड्डी , मंजू देवी ,सुनीता पवार , संतोष सैनी ,पिंक्की ,अंशु तोमर, मनजीत कोर ,ममता गौतम ,अनिता रावत , खीम देवी लक्ष्मी भंडारी ,शशीलता रंजीता झा ,सरिता मिश्रा ,मनोरमा, सुमन स्वामी आदि बहनो ने प्रतिभाग किया

By DTI