ऋषिकेश।डीटी आई न्यूज़।जैसे-जैसे टाइम निकलता जा रहा है वैसे वैसे ही अंकिता भंडारी केस में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं अंकिता भंडारी पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाने की व्हाट्सएप चैट सामने आई है तो दूसरी तरफ रिजॉर्ट में कर्मचारी मनवीर चौहान ने बड़े खुलासे किये है चैट में अंकिता अपने दोस्त से बात कर रही थी और उसे बताया था कि किस तरह से पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता उसे वीआईपी गेस्ट हाउस के स्पेशल सर्विस देने के लिए मजबूर कर रहे थे वहीं घटना वाली रात रिसोर्ट के कुक कर्ण से भी बात की यह अंकिता की आखिरी काल थी।

दोस्त के साथ किए गए चैट में रिसोर्ट के मालिक और मर्डर केस के मुख्य आरोपी के साथ गलत व्यवहार किया है गलत काम करने के लिए मजबूर किया लेकिन अंकिता ने उसे सुना दिया और यहीं से मर्डर की कहानी शुरू होती है ।

इसी के बीच अंकिता का एक ऑडियो भी सामने आया है यह लास्ट कॉल था जो अंकिता ने करण को किया था ऑडियो में अंकिता रोते हुए कह रही है कि वह उसका बैग लेकर नीचे आ जाए इसके बाद फोन कट जाता है कर्ण का कहना है कि वह बैग लेकर अंकिता की बताई हुई जगह पर गया था लेकिन वहां अंकिता नहीं मिली ।

अंकिता भंडारी और उसके दोस्त की चैट घटना से 1 दिन पहले और उसके बाद 18 सितंबर की सुबह केवल गुड मॉर्निंग विश किया गया वही अंकिता का लास्ट सीन शाम 7:57 बजे का दिख रहा है उसके बाद ही अंकिता ने रिसोर्ट को छोड़ दिया मैंने बताया कि अंकिता के कैमरे में कोई भी खाना लेकर नहीं गया था बल्कि पुलकित का पर्सनल मैनेजर अंकित खाना लेकर गया था उसके बाद सभी कर्मचारी सोने चले गए और 19 सितंबर की सुबह 8:30 बजे जानकारी मिलती है कि अंकिता अपने कमरे में नहीं ।

मनवीर चौहान कमरे में गया तो उसने देखा कि रात को जो खाना अंकिता के कमरे में गया वह वैसे का वैसा ही रखा हुआ था और वही सारा समान भी उसका पड़ा हुआ था 22 सितंबर को यह केस रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया उसके बाद पुलिस ने इस मामले में रिसोर्ट के मालिक पुलकित और सौरव भास्कर और अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया तो सारे राज से पर्दा उठ गया और जिस पुलकित ने रिपोर्ट दर्ज कराई आखर वही अंकिता हत्याकांड के मामले का मुख्य दोषी बना।

यह रही मर्डर की वजह

पुलकित आर्या को डर था कि अंकिता उसके सारे राज खोल देगी और वह उसे लेकर ऋषिकेश चले गए और जाते-जाते उन्होंने जिला नहर में एक मामूली तकरार के बाद अंकिता को नहर में धक्का दे दिया और बाद में अंकिता के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी।

By DTI