ऋषिकेश:मुनिकी रेती थाना क्षेत्र के तपोवन स्थित नीम बीच पर पर्यटकों के डूबने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. आज दिल्ली से आए 2 पर्यटक राफ्टिंग करने के बाद सेल्फी लेने के दौरान गंगा में डूब गए. वहीं, पर्यटकों के डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाया. हालांकि, देर शाम तक दोनों पर्यटकों का कुछ सुराग हाथ नहीं लगा था.
तपोवन चौकी इंचार्ज आशीष शर्मा ने बताया कि दिल्ली से कुछ लोगों का दल ऋषिकेश घूमने आया था. यहां पहुंचकर सभी लोगों ने राफ्टिंग का मन बनाया और राफ्टिंग के लिए ब्रह्मपुरी से कुछ लोग निकले. जो नीम बीच पर राफ्टिंग के फिनिशिंग प्वाइंट पर रुके. ऐसे में तीन पर्यटक गंगा किनारे पर जाकर सेल्फी लेने लगे, तभी अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और तीनों पर्यटक गंगा में बहने लगे. इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर एक पर्यटक को बचा लिया. लेकिन 2 पर्यटक गंगा में डूब गए.।


जिसके बाद पर्यटकों के डूबने की सूचना एसडीआरएफ को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटकों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. हालांकि, देरशाम अंधेरा होने तक सर्च टीम को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी।

. ऐसे में अब रविवार सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा. वहीं, डूबने वाले पर्यटकों में एक का नाम वंश कौशल (26 वर्ष) है. जो प्रशांत विहार दिल्ली का रहना वाला है और दूसरे का नाम कुमार गौरव (26 वर्ष) है. जो छत्तरपुर फतेहपुर दिल्ली निवासी बताया जा रहा है.

By DTI