हरिद्वार, डीटी आई न्यूज़।अंकिता मर्डर केस को लेकर पूरे उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है कहीं धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं वह कहीं रोड जाम किया जा रहा है लोगों का गुस्सा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और बढ़ गया है उत्तर मुख्यमंत्री इस मामले में काफी सगत नजर आ रहे हैं उनके निशाने पर रिसोर्ट वह पार्क एंट्री सामने आ गए हैं जहां से गंदा काम चलता रहता है प्रशासन द्वारा उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में ऐसे अवैध स्पा सेंटर रिसोर्ट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यमकेश्वर तहसील प्रशासन ने गंगा भोगपुर में बने जंगल रिजॉर्ट में छापा मारा। प्रशासन ने दस्तावेज न प्रस्तुत करने पर एक रिजॉर्ट को सील कर दिया। वहीं प्रशिक्षित कर्मचारी न होने के चलते दो जंगल रिजॉर्ट के स्पा सेंटर को सील कर दिया।
रविवार को एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार की अगुवाई में तहसील प्रशासन की टीम गंगा भोगपुर स्थित जंगल रिजॉर्ट्स पहुंची। टीम सबसे पहले नीरज रिवर जंगल रिजॉर्ट में पहुंची। यहां एसडीएम ने रिजॉर्ट के मैनेजर को स्पा सेंटर के प्रशिक्षित कर्मचारियों, स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों और कर्मचारियों के पहचान से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी।
रिजॉर्ट के मैनेजर ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालन ऋषिकेश स्थित नीरज क्लीनिक से होता है। उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर में मसाज करने वाली टीम बुलाने पर आती है। मैनेजर ने कर्मचारियों के पहचान संबंधी दस्तावेज और प्रशिक्षित कर्मचारियों की जानकारी भी उपलब्ध नहीं करा पाया। इसके बाद एसडीएम ने रिजॉर्ट के स्पा सेंटर को सील कर दिया।
इसके बाद टीम ने पनांबी रिजॉर्ट पर पहुंची। यहां रिसेप्शन के पांच सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। रिजॉर्ट के अन्य स्थानों के कैमरे बंद पड़े थे। यहां भी रिजॉर्ट के स्पा सेंटर प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं थे। इस पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बिना प्रशिक्षित कर्मचारी के कैसे स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा है।
एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर को सील कर दिया। टीम ने इसी रिजॉर्ट के पास में बने डाउनटाउन रिजॉर्ट में छापा मारा। एसडीएम ने रिजॉर्ट के मैनेजर से संचालन से संबंधित दस्तावेज मांगे। मैनेजर मौके पर अनुमति, पंजीकरण आदि दस्तावेज नहीं दिखा पाया। एसडीएम ने रिजॉर्ट को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मनजीत सिंह गिल भी मौजूद रहे।
पता चला है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार सहित बाकी बड़े शहरों खासकर पर्यटन स्थलों पर कड़ी नजर रखने और गलत काम करने वालों होटल,रिजॉर्ट एंड स्पा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं ।आम लोगों की मांग है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा होटल में स्पा सेंटर जो अवैध कार्य करते हैं उनको रोकने के लिए ई पोर्टल शुरू किया जाए जहां लोग गलत कामों की जानकारी दे सकें ।
लेकिन अगर बात हरिद्वार की की जाए तो यहां भी कई होटलों में गंदा धंधा जोर शोर से चल रहा है लेकिन प्रशासन शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है । हरिद्वार के अवैध होटलों में किसी प्रकार की कोई चेकिंग नहीं की जाती जिनके द्वारा अवैध होटलो में हो रहे अवैध के धंधे को रोकने की जिम्मेदारी है वह शाम को मोटरसाइकल में आते हैं होटल में जाते हैं और मुट्ठी गर्म करके वापस बाहर से ही आ जाते हैं लेकिन किसी प्रकार की कोई चेकिंग नहीं की जाती कि यहां होटल में कौन रह रहा है कई होटलों में रात को पार्टी भी चलती है और उसके बाद गंदा धंधा चलता है।