रुड़की,इमरान देशभक्त।रुड़की।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां का जन्म दिवस एआईएमआईएम कार्यालय पर अकीदत के साथ मनाया गया।एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नैय्यर काजमी ने सर सैयद अहमद खां द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान के लिए उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबी में रहते हुए समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का जो सपना संजोया था,उसे उन्होंने अपनी मेहनत तथा समाज के सहयोग से पूरा कर दिखाया।
डा.काजमी ने कहा कि आज से दो वर्ष पूर्व सर सैयद अहमद खां द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। आज उनके द्वारा स्थापित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से आज जहां सैकड़ों नहीं,हजारों की संख्या में आईएएस,आईपीएस,जज तथा पदम् श्री प्राप्त अनेक लोगों द्वारा देश ही नहीं विदेशों में भी अपना एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।यह सर सैयद अहमद खां के द्वारा किया गया शिक्षा के क्षेत्र महान कार्यों का ही प्रतिफल है।इस अवसर पर गालिब त्यागी एडवोकेट अलीग,साकिब मलिक, मौलाना मोहम्मद ऐजाज,हाजी महबूब कुरैशी,बशारत अली,हाजी नानू,जैद काजमी,डा.फैसल काजमी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।