हरिद्वार,हर्षिता। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 को संपन्न कराने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी के०के० गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 2023 में कुल 109 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं
जिसमें से 15 एकल परीक्षा केंद्र होंगे जहां केवल हाई स्कूल के छात्र परीक्षा देंगे तथा 94 मिश्रित परीक्षा केंद्र होंगे जहां हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों के छात्र परीक्षा देंगे।
2023 की होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि कुल 48322 विद्यार्थी परीक्षा देंगे जिनमें से हाई स्कूल के 24556 विद्यार्थी संस्थागत तथा 727 व्यक्तिगत रूप से परीक्षा में शामिल होंगे इंटरमीडिएट की परीक्षा में 31819 संस्थागत 1220 व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे इसी के संबंध में कुछ दिन पहले जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में बैठक भी की गई थी।