हरिद्वार, 11 नवम्बर।डी टी आई न्यूज़।राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के लिए स्टेट बास्केटबाॅल अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग टीम में हरिद्वार के चार खिलाड़ी चयनित हुए हैं। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज एवं निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान कर सफलता की शुभकामनाएं दी।
डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाॅल एसोसिएशन के सचिव संजय चैहान ने बताया कि 12 से 21 नवम्बर तक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के लिए स्टेट अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग टीम में हरिद्वार के चार खिलाड़ी चुने गए हैं।
जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा आराध्या, कक्षा 8 की छात्रा समृद्धि जेटली, कक्षा 6 के छात्र सक्षम शर्मा व डीपीएस के कक्षा 7 के छात्र पर्व शर्मा शामिल है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग व विकास तिवारी ने टीम में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिद्वार की प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में धर्मनगरी एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।
इस दौरान दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष भैया, डिस्ट्रिक बास्केटबॉल के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, भाजपा नेता विकास तिवारी, संजय चौहान, अमित शर्मा, लव शर्मा आदि मौजूद रहे।