बटाला,डी टी आई न्यूज़।शिवसेना बाल ठाकरे के उप प्रधान रमेश नैयर ने अपने निवास स्थान सिनेमा रोड पर पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बताया कि तरनतारन में जो रॉकेट लॉन्चर से पुलिस थाने में हमला हुआ है इससे पंजाब का और भी माहौल खराब हो चुका है लोगों में और डर का माहौल पैदा हो चुका है जिस तरह पुलिस नहीं सुरक्षित तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा दिनदहाड़े लुटे की वारदातें और फिरौती की मांग करना फिरौती न देने पर जान से मार देने की धमकियां आम सुनने को मिल रहा है
आम आदमी की सरकार आने के बाद जंगलराज शुरू हो चुका है बीते दिनों नकोदर में जो कपड़ा व्यापारी का बेरहमी से कत्ल किया है वह काफी निंदनीय है रमेश नैयर ने कहा कि भगवंत मान की सरकार में अमन कानून की शक्ति बुरी तरह बिगड़ चुकी है जिस कारण आम जनता में डर का माहौल बढ़ता जा रहा है रोज कोई ना कोई कत्ल की घटना सुनने को मिल रही है ।
पंजाब में जंगल का राज बन चुका है रमेश नैयर ने कहा कि भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव की लाख कोशिशों के बावजूद भी रोज कोई ना कोई घटना को अपराधी अंजाम दे जा रहे हैं जो सरहदी शुभा पंजाब की शांति की चिंता का विषय बना है नकोदर के व्यापारी को फिरौती की शिकायत पुलिस को दर्ज कराने का नुकसान झेलना पड़ा आम आदमी पार्टी ने ड्रग माफिया और गैंगस्टर कल्चर को खत्म करने का वादा किया था जिसके नतीजे भगवंत मान 90 सीटों से भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बने थे पर अफसोस की बात यह है कि उन्होंने पंजाब में अमन शांति को कायम नहीं कर पाए और ज्यादा अपनी पार्टियों के कौमी पार्टियों बंद होने की चिंता लगी हुई है।
मुख्यमंत्री का बयान था की पंजाब के हालात यूपी से ज्यादा बेहतर है कानून व्यवस्था वहां की बेरुखी को दर्शाता है रमेश नैयर ने सुभा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यही हालात रहे तो शिवसेना बाल ठाकरे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेगी इस मौके पर उपस्थित प्रधान संजीव कुमार चीनी, प्रधान शमी नय्यर, प्रधान प्रेम कुमार बाबा, प्रधान हनसा सिंह फौजी, प्रधान अवतार काला, बबली, राहुल सबका सरपंच सुनाइए स्टेबल मसीह आदि मौके पर उपस्थित थे