हरिद्वार,हर्षिता – जोमैटो कंपनी के राइडर्स पूरे हरिद्वार में 2 दिन के लिए डिलीवरी बंद कर हड़ताल कर रहे है राइडर्स ने हड़ताल करने की वजह कंपनी में हो रहे फेरबदल और कंपनी के टीम लीडर का बुरे बर्ताव करना बताया है तो वही जोमैटो कंपनी के डिलीवरी करने वाले राइडर्स का कहना है कि जो रेट नया रेट कार्ड जारी हुआ है कंपनी में उसकी वजह से कई तरीके की दिक्कतें आ रही हैं हम देर रात तक चीला रेंज जैसी जगहों पर खाने की डिलीवरी देते हैं अपनी जान को जोखिम में डालते है जिसके बावजूद भी हमें कम रेटिंग दी जाती है ।

जिसकी वजह से हमें काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जब हम अपनी इन समस्याओं को लेकर अपनी टीम लीडर के पास जाते हैं तो वह हमारी समस्याओं को हल करने की बजाय हमारी आई डी बंद कर देते हैं और चुप रहने की धमकी भी देते हैं ऐसे में जोमैटो कंपनी के राइडर्स की मांगे हैं कि तत्काल टीम लीडर गौरव सक्सेना को हटा दिया जाए और नया रेट कार्ड हटाकर हमारा पुराना रेट कार्ड चालू किया जाय ताकि बिना किसी परेशानी के हम अपना काम कर सके। मांगे पूरी न होने पर राइडर्स ने हड़ताल को आगे जारी रखने की बात कही है।

By DTI