हरिद्वार/लक्सर, डी टीआई न्यूज़।
सोशल मीडिया पर एक युवक का एक युवती से जान-पहचान हुई. मैसेज के जरिए बातें करते-करते दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने इस रिश्ते को एक नाम देने की कोशिश की. वह था पति-पत्नी का रिश्ता. फिर घरवालों को मनाया और शादी कर ली. शादी करने के बाद युवती ससुराल आई… और सुहागरात का दिन भी आया
पूरा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर का है. सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक युवक ने एक युवती के साथ लव मैरेज की. लेकिन, सुहागरात के दिन पत्नी उससे बात करने से मना करने लगी और उससे दूरी बना ली. पत्नी ने कहा कि वह बीमार है. इसलिए उसे अकेला छोड़ दे. इसके बाद युवक ने भी पत्नी की बातों पर विश्वास किया और दोनों राजी खुशी रहने लगे.
युवक को ऐसे पत्नी पर हुआ शक…
दिन बीतते गए. इस बीच, युवक ने महसूस किया कि जब भी वह अपनी पत्नी के पास जाता है तो वह कोई न कोई बीमारी का बहाना बना देती है. अब युवक को शक होने लगा. इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी से सख्ती से बात की…उसने जो बताया, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई… युवक को पता चला कि उसकी पत्नी एक किन्नर है.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
जब युवक ने उससे पूछा कि वह यह बात पहले क्यों नहीं बताई. युवक ने उससे शादी तोड़ने को कहा तो वह पैसों की डिमांड करने लगी. यह मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है. पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. पुलिस की एक टीम आरोपी पत्नी से भी बात कर रही है.।
पैसों की डिमांड कर रही पत्नी
युवक ने बताया कि वह अब पांच लाख रुपये की मांग कर रही है. उसने बताया कि एक साल पहले उसके सोशल मीडिया एकाउंट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. मैसेज के जरिए दोनों के बीच बात होने लगी. इसके बाद युवती ने ही उसके सामने शादी का प्रपोजल रखा. फिर माता-पिता की सहमति से शादी कर ली.