हरिद्वार, डी टी आई न्यूज़।आज स्पर्श गंगा औऱ मध्य प्रदेश के मुरैना से आये गंगा परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर पुल जटवाड़ा के गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय समन्वयक रीता चमोली ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक रविवार स्पर्श गंगा की टीम स्वच्छता अभियान के तहत घाटों पर जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को साफ करती है और लोगो को जागरूक करती है।

स्पर्श गंगा की टीम घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाती है , पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को संकल्पबद्ध होना होगा। गंगा मैया की जय के बीच गंगा परिवार के संस्थापक सदस्य दीवान सिंह नेतृत्व में सभी ने ‘सबका साथ हो, माँ गंगा साफ हो’ के नारे संग प्रत्येक भारतीय को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की कार्यक्रम संयोजिका रजनी वर्मा ने कहा कि माँ गंगा सफाई अभियान के लिए युवाओं और माताओं-बहनों का उत्साह मां गंगा के लिए बड़ा लाभकारी है।

माँ गंगा हमारी आस्था का केंद्र है करोड़ो श्रद्धालु जो माँ के दर्शन के लिए आते है उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह मां गंगा को स्वच्छ रखने में अपनी सहभागिता भी निभाएं स्पर्श गंगा की जिला समन्वयक मनु रावत ने कहा मातृशक्ति औऱ युवाशक्ति निष्ठा औऱ लग्न के साथ इस अभियान में जुड़ी है क्योंकि माँ गंगा विश्व की धरोहर है और इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है
मुरैना से आये प्रतिनिधिमंडल में दीवान सिंह जी, राम अवतार सिंह सरपंच, डॉ मान सिंह राजपूत, ऋषि यादव,अजय तोमर,ने स्पर्श गंगा के साथ मिलकर आगामी कार्यक्रमो पर भी चर्चा की

By DTI