देहरादून,डी टीआई न्यूज़। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कप्तान आकाश मधवाल ने आईपीएल में मुंबई इंडियन को दिलाई सबसे महत्वपूर्ण जीत उन्होंने सिर्फ पांच रन देकर 5 विकेट झटके है जो की अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है । : एक ओवर में छह बॉल होती हैं, ये कोई बताने वाली बात नहीं। इस लिहाज से 3.3 ओवर में 21 गेंदें हुईं। अब अगर कोई बोलर 21 गेदों में 17 डॉट फेंक दे और सिर्फ पांच रन देते हुए पांच विकेट भी झटक ले तो आप मैदान पर खौफ के आलम का अंदाज लगा ही सकते हैं। ये बवाल किया गढ़वाल के आकाश मधवाल ने।

मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स के परखच्चे उड़ा दिए। इस तरह मुंबई के आठ विकेट पर 182 रन के सम्मानजनक स्कोर के जवाब में लखनऊ सिर्फ 101 रन पर ही ढेर हो गई। मुंबई की टीम अब कल गुजरात टाइटंस से दूसरे क्वालीफायर में खेलेगी। विजेता टीम का सामना रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से अहमदाबाद में होगा।
उत्तराखंड के रुड़की जिले के रहने वाले 29 वर्षीय आकाश के लिए ये सफर इतना आसान भी नहीं था। 25 नवंबर 1993 में पैदा हुए आकाश के पिता भारतीय सेना में सेवाएं देते हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद आकाश को क्रिकेटर बनने का चस्का लगा, इससे पहले वह सिर्फ टेनिस बॉल क्रिकेट ही खेला करते थे। 24 साल की उम्र तक तो उन्होंने लेदर बॉल को हाथ तक नहीं लगाया था।

कभी फॉर्मल कोचिंग भी नहीं ली। एक रोज अचानक उत्तराखंड टीम के ट्रायल्स में पहुंच गया। जहां कोच मनीष झा उनसे बेहद प्रभावित हुए। फिर टीम में शामिल कर अपनी देखरेख में ही आकाश को ग्रूम करने लगे। टेनिस बॉल से खेलने की वजह से आकाश के पास पेस थी, जिसका उन्हें अब फायदा होता है।
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पंजा खोलकर आकाश मधवाल आईपीएल प्लेऑफ में पांच विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। आकाश ने पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर में प्रेरक मांकड को आउट कर पहला झटका दिया। 10वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने दोबारा मधवाल को मोर्चे पर लगाया। इस बार उन्होंने लगातार दो गेंदों पर पहले आयुष बदोनी और फिर इनफॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट कर लखनऊ को मुश्किल में डाल दिया। सुपरजायंटंस के रनों का शतक 15वें ओवर में पूरा किया, लेकिन मधवाल के इसी ओवर में रवि बिश्नोई (3) ने लांग ऑन पर जोर्डन को कैच दे दिया। लखनऊ को अंतिम पांच ओवर में 83 रन की दरकार थी और मधवाल ने मोहसिन खान (0) को बोल्ड करके मुंबई को दूसरे क्वालीफायर में जगह दिलाई।

By DTI