दिव्या टाइम्स इंडिया।वर्ल्ड कप क्रिकेट।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए हैं। लेकिन क्रिकेट के इतिहास में फिर नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका की टॉप क्लास टीम को हराकर बहुत बड़ा उलटफेर किया है । साउथ अफ्रीका केवल अपने रन 207 बना कर ढेर हो गई ।1996 में नीदरलैंड ने क्रिकेट की शुरुआत की ।नीदरलैंड इस से पहले 2 मैच ही जीत पाया और आज उनकी तीसरी तूफानी जीत जीत हांसिल की

SA vs NED Live: नीदरलैंड ने 245 रन बनाए

नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 245 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए 43 ओवर में 246 रन बनाने होंगे। बारिश बाधित मैच में नीदरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 82 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद कप्तान एडवर्ड्स ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारियां की और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। नीदरलैंड के लिए कप्तान चार्ल्स एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रन बनाए। वन डर मर्वे ने 29 और आर्यन दत्त ने नौ गेंद में 23 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। गेराल्ड कोट्जी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।

अचार्य चाणक्य : बार-बार मिल रही है असफलता तो यह करलो काम,सफलता चुमेगी कदम

By DTI