आम लोगो से ठगी कर बदले गये अलग-अलग बैंकों के 14 एटीएम कार्ड बरामद

कम्पनी व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में एटीएम के पास रहकर करते थे रैकी

हरिद्वार, हर्षिता।दिनांक 13.07.2024 को मुकदमा वादी आलोक कुमार मिश्रा पुत्र अशोक कुमार निवासी जडौरा पोस्ट बिलहरी थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल पता किराएदार का मकान ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल ने दिनांक 13.07.2024 को एक लिखित तहरीर दी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक वादी का पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर वादी के खाते से कुल ₹14500/- रुपए निकाल लिये जिसके सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर मुकदमा अपराध संख्या 359 /2024 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश करते हुए ऑटो स्टैण्ड के पास इंद्रलोक कॉलोनी से 1- विकास पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को ₹3500/- नगद एक अदद मोबाइल व 7 अदद एटीएम कार्ड ,2-प्रदीप पुत्र समंदर पाल को ₹ 3000/- नगद व 7 अदद एटीएम कार्ड के साथ मे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर विकास व प्रदीप द्वारा बताया गया कि हरिद्वार के सिडकुल, ज्वालापुर, रानीपुर,पथरी थाना क्षेत्र में एटीएम में जाकर लोगों के एटीएम बदलकर उनके एटीएम से पैसे निकालने का काम करते हैं।

अभियुक्तों से बरामद एटीएम कार्ड मे से थाना सिडकुल व रानीपुर मे पंजीकृत अभियोगो के एटीएम कार्ड बरामद हुए है।

अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका

कम्पनी के आस पास व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र जहाँ पर एटीएम मे रुपये निकालने वालो की भीड़ रहती है उन एटीएम के पास रहकर रैकी कर एटीएम चलाने मे सहयोग करने के दौरान एटीएम बदलकर दूसरे एटीएम से रुपये निकाल लेते है।

नाम पता आरोपी

  1. विकास पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ।
  2. प्रदीप पुत्र समंदर पाल निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ।

अभियुक्त प्रदीप का अपराधिक इतिहास

  1. मुकदमा अपराध संख्या-73 /2022 धारा 379/ 411 /420 आईपीसी चालानी थाना मंडी जनपद सहारनपुर।
  2. मुकदमा अपराध संख्या-143 /2022 धारा 379/ 411/ 420 आईपीसी चालानी थाना मंडी जनपद सहारनपुर।
  3. मुकदमा अपराध संख्या-144 /2022 धारा 379 /411 /420 आईपीसी चालानी थाना मंडी जनपद सहारनपुर।
  4. मुकदमा अपराध संख्या-221 /2023 धारा 323/ 504/506 थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर।
  5. मुकदमा अपराध संख्या-118 /2022 धारा 379/ 420 आईपीसी थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर।
  6. मुकदमा अपराध संख्या-85 /2022 धारा 379/ 411 आईपीसी व 66 D आईटी एक्ट चालानी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर ।
  7. मुकदमा अपराध संख्या-260 /2022 धारा 379 /411/ 420 आईपीसी चालानी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर।
  8. मुकदमा अपराध संख्या-266 /2022 मुकदमा धारा 379 /411 /420 आईपीसी चालानी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर।
  9. मुकदमा अपराध संख्या-268 /2022 धारा 414 आईपीसी चालानी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर।

अभियुक्त विकास का अपराधिक इतिहास-
1-मुकदमा अपराध संख्या-389/2020 धारा 420,379,411 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल जिला हरिद्वार।
2-मुकदमा अपराध संख्या-1016/2019 धारा 60 आबकारी चालानी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर।

इनके पास से 14 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंकों के व ₹6500/- रुपए नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर जिसका चेसिस नंबर MBLHAW288R4B004427।बरामद किए।

By DTI