हरिद्वार हर्षिता । आज भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर National integrated forum of artist and activist द्वारा पूरे देश भर मै ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। जिसका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ है ।उतराखण्ड मै BPHO के साथ मिलकर छनमन कॅप चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से भी ब्लड डोनेशन कैम्प में सहयोग किया CMI Hospital Jwalapur ओर कुछ यूनिट भी दी गई। छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बबीता योगाचार्य जी ने एक यूनिट दी ओर कहा कि भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर असली श्रद्धान्जली है
। उतराखण्ड प्रदेश के अधयक्ष श्री संदीप सिंघानिया ने भी एक यूनिट दी ओर उनहोंने कहा कि भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर खून देने पर बहुत खुशी हुई इससे किसी की भी जान बचाने में सहायक होगा। अंकित कुमार सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क के अधयक्ष ने भी एक यूनिट दी ओर कहा कि सभी नौजवानों को नेक काम के लिए आगे आना चाहिए। संस्था की तरफ श्री मति निर्मला जी व सुदेश, सुषमा जी, पिंकी जी आदि ने भी सहयोग किया। । समस्त टिम का धन्यवाद।

By DTI