हरिद्वार, दिव्या टाइम्स इंडिया।हद तो तब हो गई जब श्यामपुर क्षेत्र में नदी के भीतर ही खनन सामग्री भर रहे एक ट्रैक्टर की भी रॉयल्टी बुग्गावाला से कट गई , वो भी चार सौ कुंतल की

जानकारी देते हुए ट्रेक्टर स्वामी आजाद पोखरियाल ने बताया कि किसी भी सूरत में ट्रैक्टर ट्राली में 400 कुंतल खनन सामग्री नहीं आ सकती लेकिन फिर भी मेरे ट्रैक्टर ट्राली के नाम से 400 कुंतल खनन सामग्री की रॉयल्टी से काटी गई है ,

जो पूरी तरह गलत है अब सुबह से मेरा ट्रैक्टर गेट पर खड़ा है उसे बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा। पोखरियाल ने कहा कि उन्होंने पत्ते वाली कंपनी से भी बात की है लेकिन वह भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं और बिना वजह हमें परेशान किया जा रहा है

वहीं दूसरी ओर जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम रजा ने बताया कि लक्ष्मी स्टोन इंडस्ट्री के नाम से बुग्गावाला में कुछ खनन के पट्टे दिए गए हैं, मामला सामने आया है जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी,

By DTI