हरिद्वार, हर्षिता रुड़की में कुंवर प्रणव सिंह और खानपुर विधायक के बीच चल रही गंभीर रंजिश का आज हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी और जिलाधिकारी से मामले पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली।
हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी हरिद्वार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी ली। जिलाधिकारी और एसएसपी ने कोर्ट को बताया कि वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें प्रणव सिंह जेल में है और उमेश कुमार जमानत पर हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं और उनको दी गई सुरक्षा को हटाने के लिये सरकार को लिखा गया है। अधिकारी द्वय ने माननीय न्यायालय को बताया कि दोनों के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में 19-19 मुकदमे लंबित हैं।
हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली तिथि 12 फरवरी निर्धारित करते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार और एसएसपी हरिद्वार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए दोनों के खिलाफ चल रहे मुकदमों, आपराधिक रिकॉर्ड, 25-26 जनवरी को हुई घटना का वीडियो क्लिप और आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
![](https://divyatimesindia.in/wp-content/uploads/2025/01/20250128_190021.jpg)