तमंचा, बाइक बरामद – LLB स्टूडेंट निकला गैंग लीडर
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में फैली दहशत के बीच हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने कुख्यात पिल्ला गैंग के सरगना भानु भारद्वाज को श्री यंत्र पुल से बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते पर नाजायज तमंचे व बाइक के साथ दबोच लिया। आरोपी LLB का छात्र बताया जा रहा है और लंबे समय से गैंग को संरक्षण देता आ रहा था।
👉 फायरिंग से दहशत का माहौल
15 सितंबर को कनखल के जगजीतपुर इलाके में गैंग के सदस्यों ने जगह-जगह फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। वादी मनोज कुमार को निशाना बनाकर दुकान के बाहर दो राउंड फायर किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी।
👉 दो अन्य साथी भी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने दबिश देकर गैंग से जुड़े दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में भानु ने कबूल किया कि उसने हाल ही में देहरादून के सहारनपुर चौक पर आसिफ उर्फ बाबा पर जानलेवा हमला भी किया था।
👉 आरोपी और बरामदगी
आरोपी: भानु भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम भोगपुर, थाना लक्सर
बरामदगी:
एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
👉 पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह
व0उ0नि0 नितिन चौहान
उ0नि0 शुधांशु कौशिक
का0 सतेंद्र सिंह रावत
का0 प्रलव चौहान
का0 उमेद सिंह