हरिद्वार, 04 नवम्बर 2025 –हर्षिता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा और निर्देशों के अनुरूप राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर जनपद हरिद्वार में विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान पूरे उत्साह के साथ संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से चल रहे इस अभियान का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर को बेहतर बनाना, ठोस कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करना तथा नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में हरिद्वार जनपद के सभी नगर निकायों—नगर निगम हरिद्वार व रुड़की, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, मंगलौर, लक्सर तथा नगर पंचायत भगवानपुर, पिरान कलियर, झबरेरा, लंदौरा, सुलतानपुर आदमपुर, रामपुर, पाडली गुज्जर, इमलीखेड़ा, ढंडेरा आदि में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों व नालियों की विशेष सफाई की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “स्वच्छ व सुन्दर जनपद हरिद्वार” के संकल्प को साकार करने के लिए यह अभियान जनभागीदारी का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक जन आंदोलन है जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।

अभियान के अंतर्गत नगर निकायों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान और कचरा पृथक्करण (सेग्रीगेशन) जागरूकता पर विशेष बल दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंचायत स्तर पर सफाई एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं इस विशेष स्वच्छता अभियान की निगरानी कर रहे हैं। सभी नगर निकायों द्वारा प्रतिदिन संचालित गतिविधियों की जियोटैग फोटोग्राफ और विवरण ग्रुप में साझा किए जा रहे हैं, जिससे अभियान की वास्तविक प्रगति का आकलन किया जा सके।

अंत में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने घरों, गलियों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें ताकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से चल रहा रजत जयंती सप्ताह “स्वच्छता एवं जनभागीदारी” का प्रतीक बन सके।

By DTI