हरिद्वार | 14 जनवरी 2026, हर्षिता।जनपदवासियों को आधार कार्ड बनवाने, अपडेट कराने एवं संशोधन से जुड़ी किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद हरिद्वार में 138 आधार केंद्रों का सफल संचालन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा जनपद में संचालित सभी आधार केंद्रों की सूची जनपद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, ताकि आमजन अपने नजदीकी सीएससी (CSC) केंद्र पर जाकर आसानी से आधार से संबंधित कार्य करा सकें।
ऑनलाइन ऐसे पाएं नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी
👉 https://haridwar.nic.in/service/aadhar-center/
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान ने बताया
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 138 आधार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है—
CSC VLE द्वारा संचालित आधार केंद्र : 97
आईटी विभाग के आधार केंद्र : 3
WECD विभाग के आधार केंद्र : 20
डाकघर (Post Office) आधार केंद्र : 2
बैंकों के आधार केंद्र : 16
कुल आधार केंद्र : 138
अब जनपद का कोई भी नागरिक उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा आधार बनवाने, अपडेट कराने व संशोधन से संबंधित सेवाओं का लाभ ले सकता है।
आधार से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
👉 https://haridwar.nic.in/service/aadhar-center/
