हरिद्वार हर्षिता।हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद में सट्टा खाईबाड़ी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 03 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची, पैन, डायरी एवं कुल ₹20,000 से अधिक की नगदी बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध सट्टा, जुआ एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली ज्वालापुर एवं कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा अलग-अलग कार्रवाई की गई।
दिनांक 30 जनवरी 2026 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा खाईबाड़ी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पहला आरोपी विजयपाल पुत्र धनी रामपाल, निवासी राजीव नगर कॉलोनी, ज्वालापुर से सट्टा सामग्री सहित ₹1120/- नगद बरामद की गई।
दूसरा आरोपी शिवम पुत्र कंवरपाल, निवासी महेन्द्र नगर, राजा गार्डन, कनखल से सट्टा पर्ची व अन्य सामग्री के साथ ₹16,230/- नगद बरामद हुई।
वहीं, कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में दिनांक 31 जनवरी 2026 को सट्टा जुआ की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोनू पुत्र पवन, निवासी मानक चौक, कस्बा मंगलौर को सट्टा पर्चा एवं ₹1470/- नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपद में अवैध सट्टा, जुआ एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
