रिखणीखाल प्रभु पाल सिंह रावत। उपर्युक्त मोटर मार्ग एक मुख्य राज मार्ग (स्टेट हाई वे एस एच -9) है जो मुख्यरूप से नैनीडांडा ब्लाक और रिखिणखाल ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है । यह मार्ग ढोंटियाल से आगे निम्न प्रमुख मार्गों से जुड़ता है :

(क) ढोटियाल-चेबड़ता-
बसड़ा-पानीसैंड़-
रिखिणीखाल l

(ख)‌ रथुवाढाब- दौ्यण –
गाड्य़ूंपूल- रिखिणीखाल l

(ग) दौ्यण-गाड्यूंपूल-द्वारी-तोल्यूंडांडा-
चैड़ चैनपुर-भौनl

(घ) दौ्यण-कांडानाला-
मैदावन-नैनीडांडा।

यह मोटर मार्ग आगे जा कर धूमाकोट पर पौड़ी – रामनगर -काशीपुर राष्टीय राजमार्ग (एनएच 309) से जुड़ता है । अतः रिखिणीखाल ब्लाक और नैनी डांडा ब्लाक क्षेत्र के सभी ग्रामवासी अपने संबंधित ब्लाक मुख्यालय, तहसील, चिकित्सा केंद्र, बैंक तथा रामनगर/कोटद्वार के लिए प्रायः इसी मार्ग से आना जाना करते हैं। इसके अतिरिक्त इस मार्ग पर टूरिस्ट वाहनों का भी आना जाना है जिनके द्वारा पर्यटक अक्सर जुई रिसोर्ट और नैनीडांडा में पर्यटन के लिए आते हैं।

दुगड्डा से आगे (सींधीखाल-ढोंटियाल- रथुवाढाब-मैदावन) का यह मोटर मार्ग पूर्णतः वन क्षेत्र है जोकि कार्बेट नेशनल पार्क के क्षेत्र के अन्तर्गत्त आता है। यह मार्ग काफी वर्षों से सरकारी उपेक्षा का शिकार हो रखा है। यह मार्ग अधिकतर जगह जगह पर क्षतिग्रस्त है और इस पर सड़क के बीचों बीच बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिससे वाहनों के चलने में काफी परेशानी होती है। बरसात में तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है । इस पूरी रोड पर बड़े बड़े गड्ढे होने से हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और यात्रियों को खासकर बृद्ध लोगों, महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी होती हैl रोड ठीक न होने से बिमार व्यक्ति को सीरियस अवस्था मे विशेषकर गर्भवती महिला को कोटद्वार बेस अस्पताल मे पहुंचाने मे काफी समय लग जाता है जिसके कारण रास्ते में ही मरीज दम तोड़ देता हैl

रिखिणीखाल ब्लाक और नैनीडांडा ब्लाक की क्षेत्रीय जनता काफी समय से विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रदेश सरकार व जनप्रतिनिधियों से इस मार्ग की खराब स्थिति की शिकायत करती आ रही है परंतु शासन प्रशासन द्वारा इस मार्ग की मरम्मत/कारपेटिंग और पेंटिंग के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैl उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के बाद प्रदेश में चार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और अगला चुनाव भी अगले वर्ष सन् 2022 में है । परन्तु बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक किसी भी सरकार (कांग्रेस/बीजेपी) ने इस प्रमुख मोटर मार्ग की मरम्मत और डामरीकरण/कारपेंटिग के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया हैl सभी माननीय जनप्रतिनिधि -मंत्रीगण/सांसद/विधायक वअन्य नेतागण तथा प्रशासनीय अधिकारी प्राय: इसी मार्ग से इन दो ब्लाक क्षेत्रों(रिखिणीखाल/नैनी डांडा) में विभिन्न समारोहों/उत्सवों व राजनीतिक/सार्वजनिक कार्यक्रमों में आते जाते रहते हैं परन्तु लगता है वह सब इस सड़क की दुर्दशा को देखते हुए भी इसे अनदेखा कर देते हैं l

इस मोटर मार्ग पर ढोंटियाल से रथुवाढा़ब- रिखिणीखाल तक रोड की डामरीकरण /कारपेंटिंग के लिए पिछले वर्ष फरवरी 2020 मे उत्तराखण्ड सरकार के अपर सचिव ने परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अपर सचिव को सीआर एफ के अन्तर्गत फंड जारी करने के लिए एक पत्र लिखा था जिस पर मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि संबंधित रोड के डामरीकरण/कारपेटिंग के लिए फण्ड अलाटमेंट की प्रारटी/प्राथमिक सूची मे इसे उन्नीसवे नंबर में रखा गया है। इसके बाद उतराखण्ड प्रशासन द्वारा इस विषय पर क्या कारवाई की है या की जा रही है इस पर कोई जानकारी नहीं मिल रही हैl

अत: माननीय मुख्यमंत्री जी से अपेक्षा की जाती है कि इस सड़क़ की वस्तुस्थिति और क्षेत्रीय जनता की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुऐ आप सबंधित विभाग (लोक निर्माण /पीएमजीएसवाई ) को उपरयुक्त सड़क की डामरीकरण एवं कारपेटिंग के लिए शीघ्र कार्रावाई हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने की कृपा करेंl

धन्यवाद्,

बिशनसिंह गुसाईं , ग्राम चैड़ मंजखोला
नैनीडांडा ब्लाक , उतराखण्ड
एवं
समस्त ग्रामवासी,
रिखिणीखाल ब्लाक क्षेत्र
नैनीडांडा ब्लाक

By DTI