
(परविंदर कौर ) नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार माली की और से रोजाना मुख्यमंत्री कैप्टन पर तीखे वार किए जा रहे हैं और इस बार माली ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन के करीबी मंत्री विजय सिंगला और मनीष तिवारी पर तीखे वार करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा
पंजाब में कांग्रेस पार्टी के भीतर जारी जंग पूरी तरह से थमी नहीं है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है.।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर टिप्पणी करते हुए मलविंदर सिंह माली ने ‘अली बाबा और चालीस चोर’ कहा.
इतना ही नहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी को नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने लुधियाना का ‘भगोड़ा’ करार दिया. वहीं, पंजाब सरकार में मंत्री विजय इंदर सिंगला को ‘चालीस चोर’ में से एक बताया. नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने कहा कि कैप्टन समर्थक ये भूल जाएं कि नवजोत सिंह सिद्धू ‘अली बाबा और चालीस चोर’ की अगुवाई में ‘दूल्हे की भूमिका निभाएंगे एक बात जो देखने को मिल रही है वहीं यह है कि माली की ओर से जितने भी पोस्ट किए जा रहे हैं उनमें मुख्यमंत्री कैप्टन और उनके करीबी मंत्रियों को माली की और से आड़े हाथों लिया जा रहा है और माली अपनी बात को बेबाक और हुक्मरानों से बिना डरे हो गए रख रहे हैं
