(परविन्दर कौर) आज भ्रष्टाचार बेईमानी और गंदे सिस्टम ने ईमानदार लोगों को भी झुंजार कर रख दिया है पर सबसे बड़ी बात जो ईमानदार है वह आज भी अपनी आवाज को बुलंद और सच्चाई के साथ रखना जानते हैं और सच्चाई की ताकत चाहे देर से ही सुनाई दे पर सुनाई जरूर देती है एक तरफ यह ईमानदार और जांबाज़ आईपीएस अफसर हैं Kunwar Vijay Pratap Singh

जिन्होंने ना तो अपनी ज़मीर को मरने दिया और ना ही किसी भी दबाव के चलते गलत काम को किया। पूरी ईमानदारी से आज तक हर काम को अंजाम दिया।

लेकिन इस भ्रष्ट सिस्टम के आगे जब बस नही चला तो झुकने और गलत से समझौता करने की बजाय अपने पद से इस्तीफा देना बेहतर समझा। लेकिन इस समाज को, इस देश को ऐसे जांबाज और ईमानदार IPS अफसरों की बहुत जरूरत है। सलाम है कुंवर विजय प्रताप सिंह जी को कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा देश की सेवा करना बहुत मुश्किल है बात करना बहुत आसान है जिसने देश की सेवा में कदम रखा उससे लाखों कष्ट झेले मैंने अपने हिस्से का काम किया कोई अफसोस नहीं मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे को ग्लैमराईज या राजनीतिक ना करें मेरी रिपोर्ट और चार्जशीट का हर वाक्य अपने आप में एक सबूत है इसे किसी भी तरह से उपेक्षित नहीं किया जा सकता दोषी मन सत्य के दर्पण का सम्मान करने की हिम्मत नहीं कर सकता मैंने अंतिम फैसले के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह जी के कोर्ट में अपील दायर की है मेरी बुद्धि और कानून के ज्ञान के अनुसार सबसे सर्वश्रेष्ठ न्यायालय गुरु की अदालत ही है मैं समाज की सेवा सबसे अच्छे तरीके से यूं ही करता रहूंगा

By DTI