(परविन्दर कौर )आज सरकार में बैठे कई भ्रष्ट नेताओं ने देश के सिस्टम को खोखला कर दिया है और आज भ्रष्टाचार हर एक अधारे में है फिर चाहे वह कोई भी अधारा हो भ्रष्टाचार करना तो जैसे नेताओं के लिए एक रिवाज ही बन गया है पर इस भ्रष्टाचार का शिकार हो रहे हैं आम लोग भ्रष्टाचार नेताओं के कारण गरीब लोग जहां थे वही के वही है गरीबों के मिलने वाले अधिकार यह भ्रष्ट नेता स्वयं ही खा जाते हैं और भ्रष्ट लोगों और नेताओं ने भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी ज्यादा गहरी कर दी है कि इनको 1 दिन में काट पाना मुश्किल है पर ऐसे में अगर इस खोखले सिस्टम को सही करना है तो लोगों को पहले तो धर्म से हटकर सही व्यक्ति को वोट करनी होगी और सही सरकारे बनानी होगी राज्य में और केंद्र में जिस तरह धर्म में राजनीति की कोई जगह नहीं ठीक उसी प्रकार राजनीति में धर्म की कोई जगह नहीं धर्म अपनी जगह है धर्म सही रास्ते पर चलना सिखाता है पर उसी धर्म की आड़ में आज नेता भ्रष्टाचार कर रहे हैं

अगर श्री कुंवर विजय प्रताप से इस्तीफा देने के बाद राजनीति में आ कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह भी एक सराहनीय निर्णय होगा। क्योंकि आज राजनीति में भी उनके जैसे ईमानदार और दबंग नेता की जरूरत है जो अजगर को तरह मूंह फैला रहे भ्रष्टाचार, अपराध, नशे और जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ सके। क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी में राजनेतिक दबाव के कारण अपनी इच्छा शक्ति से काम नहीं किया जा सकता और उनका काम करने का एक बहुत ही सीमित दायरा होता है और कुंवर जी जैसे ईमानदार और निस्वार्थ इंसान किसी भी प्रकार के दबाव में काम नहीं कर सकते। मुझे पूरी आशा है की कुंवर जी बिल्कुल सोच समझ कर देश हित में सही निर्णय लेंगे। पूरी जनता उनके साथ है।

By DTI