अवैध शराब का कारोबार करने वालों में मचा हड़कंप

घास के मैदानो व जमीन में छिपाकर रखा गया 5000 लीटर लाहन किया गया नष्ट

अवैध शराब तस्करी करने वालो को चिन्हित कर की जायेगी कड़ी कार्यवाही

लक्सर,हर्षिता।माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर समाज को सुधारने के लिए एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के तहत लक्सर पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध शराब की धडपकड एवं छापेमारी हेतु चलाये जा अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक-05.03.2023 को कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत ग्राम प्रतापपुर में बाण गंगा नदी के किनारे स्थित घास के मैदानो व जंगलो में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करते हुए अवैध कच्ची शराब बनाने के ठिकानो पर छापेमारी की गयी है

https://youtube.com/shorts/fi-SsVNFvHA?feature=share

कच्ची शराब बनाने के लिए घास के मैदानो व जमीन में ड्रमो व त्रिपाल में छिपाकर रखे गए करीब 5000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।

By DTI