रूड़की ..हार्षिता। आज पतंजलि विश्व विद्यालय हरिद्वार एवं W 20 के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक वैलनेस हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
यज्ञ के साथ महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी गीता कार्की जी के नेतृत्व में संगठनात्मक जिला रुड़की के ओम् गार्डन में किया गया जिसमें पतंजलि विश्व विद्यालय के उप कुलपति डॉ निर्विकार जी, रुड़की के प्रथम नागरिक महापौर मेयर गौरव गोयल जी, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री शोभा राम प्रजापति जी, भाजपा वरिष्ठ नेत्री श्रीमती राखी चन्द्रा जी , समाज सेविका एवं भाजपा वरिष्ठ नेत्री श्रीमती वैजन्ती माला जी, मंडल अध्यक्ष झबरेडा ग्रामीण श्री संजय कश्यप जी , भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला प्रभारी श्री सुरेश त्यागी जी , पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्री कटार सिंह जी मुख्य अतिथि रहे पतंजलि विश्व विद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ निवेदिता शर्मा जी ने सुंदर संचालन किया एवं मंत्र मुग्ध उद्बोधन से सबका मन मोह लिया पतंजलि विश्व विद्यालय की योग प्रशिक्षक सुश्री मोनिका पंवार जी के सानिध्य में पतंजलि विश्व विद्यालय से आये हुए छात्राओं ने म्यूज़िकल योग ,आसान एवं प्राणायाम किया सम्मानित मंच एवं अति सम्मानित सदन का ध्यान योग की मोड़ा और सभी उनकी योग कला से प्रेरणा ली मेयर श्री गौरव गोयल जी एवं अध्यक्ष श्री शोभा राम प्रजापति जी समेत सभी वक्ताओं ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारियों एवं पदाधिकारियों, महिला पतंजलि योग समिति की समस्त बहिनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्राओं का उत्साह वर्धन किया जिला प्रभारी गीता कार्की जी ने कार्यक्रम में बैठे हुए सभी सम्मानित सज्जनों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में महिला पतंजलि योग समिति की समस्त बहिनों एवं समस्त सम्मानित सज्जनों की उपस्थित ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और अपने अपने पुरुषार्थ से कार्यक्रम को दिव्य,भव्य एवं सफल बनाया सहयोग शिक्षक श्री सुन्दर सिंह कार्की जी के योग के प्रति लगन एवं पुरुषार्थ को देखते हुए विश्व विद्यालय से आये हुए सम्मानित सज्जनों ने उनकी तारीफ करते हुए आभार व्यक्त किया गीता कार्की जी ने बताया कि महिला पतंजलि योग समिति समय समय पर इस तरह के सुंदर कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा और गांव गांव जाकर योग, यज्ञ और आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करते हुए अपने देश को योगमय बना कर देशहित के लिए समर्पित रहेंगा हम योग करेंगे और करायेंगे गीता जी ने बताया कि महिला पतंजलि योग समिति की सभी बहिनें बहुत कर्मठता से अपना अपना दायित्व का पालन करते हुए पुरूषार्थ में सबसे आगे रहती हैं घर गृहस्थी की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए सेवा कार्य में लगी हैं योग गुरु श्रद्धेय श्री स्वामी जी एवं जड़ी बूटी के शिरोमणी आचार्य बालकृष्ण जी का आशीर्वाद हमेशा हम सभी पर बना रहे

By DTI