हरिद्वार, हार्षिता।15 मार्च 2023 को हैवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन संबध्द निफ्टू के स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में यूनियन कार्यालय 161 टाइप 3 सेक्टर 1 में दोपहर 3 बजे यूनियन द्वारा धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष यूनियन के पदाधिकारी एवम सैकड़ो कर्मचारी साथियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री श्री विकास सिंह ने भेल हरिद्वार के सभी मजदूर साथियों को यूनियन के 60 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहां की भेल प्रबंधन कुछ वर्षो से मजदूरों के अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है एवम उनके मिलने वाली सुविधाओं जैसे इंसेंटिव, नाइट एलॉन्स , आदि से वंचित कर रही है इसके अलावा भेल प्रबंधन भेल ई एमबी, केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों तथा भेल के अस्पताल को पीपी मोड के जरिये निजी हाथों में सौपने की साजिश कर रही है जो कि यूनियन इसको किसी कीमत पर नही होने देगी । चाहे यूनियन को इसके लिए किसी भी स्तर पर आंदोलन करना पड़े ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रवि कश्यप जी ने कहा की भेल प्रबंधन द्वारा 29 नवंबर को ज्वाइंट कमेटी की मीटिंग में यह कहा गया था की हम अप्रैल माह में जेसीएम की मीटिंग बुलाकर पीपी बोनस का भुगतान कर देंगे।लेकिन भेल प्रबंधन द्वारा अभी तक किसी प्रकार की सूचना नही दी गई है ।हम इस मंच से प्रबंधन से मांग करते है कि अप्रैल माह में ज्वाइंट कमेटी की मीटिंग बुलाकर पीपी तथा बोनस का भुगतान शीघ्र से शीघ्र करें। इसके पश्चात यूनियन के उपाध्यक्ष राकेश मालवीय ने कहा है । आज हमे सभी को मिलकर इस संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में यह संगठन मजदूरों के हितों में लगातार कार्य करते रहे ।
इस अवसर पर श्री विकास सिंह, रवि कश्यप, राकेश मालवीय,मोहित शर्मा, अमित गोगना, अरविंद कुमार, अमरजीत सिंह, अनूप वशिष्ठ, नवीन गिरी ,अनिल दुबे, जागेश पाल, राजकुमार सैनी, राजकुमार प्रजापति, अजीत पाल, सत्येंद्र प्रताप सिंह ,चांद, सुधीर,प्रेम शंकर, धर्मेश गुप्ता, जितेश कुमार सिंह सतेंद्र सिंह प्रह्लाद चौहान, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, नवीन कुमार, कमलेश, रूपेश ,संजय गुप्ता,दिवस श्रीवास्तव,इंद्रजीत यादव, तेजसिंह चौहान, कामता प्रसाद,रत्नेश भारती, मनोज मांझी, आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
विकास सिंह
महामंत्री
हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन

By DTI