हरिद्वार, दिव्या टाइम्स इंडिया । THDC विभाग द्वारा भेल हरिद्वार की भूमि के अवैध कब्जे के विरोध में आज तीसरे दिन भेल हरिद्वार की समस्त श्रम संगठनों, एसोसिएशन, फेडरेशन एवम कर्मचारियों द्वारा भेल सीएफएफपी गेट पर THDC प्रबंधन की शव यात्रा निकाली गई । इस कार्यक्रम में आये समस्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता विकास सिंह जी द्वारा कहा गया कि THDC विभाग द्वारा पहले ही 30 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण किया जा चुका है इसके पश्चात फिर से भेल की 9 एकड़ भूमि का जबरन अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है जो कि टिहरी विस्थापितों का न मिलकर भूमाफिया के साथ मिलकर भूमि का खुर्द बुर्द किया जाएगा ।जो कि नियम विरुद्ध कार्य है ।लगता है कि इस कार्यं में जैसे भूमाफिया की मिली भगत है । जिससे भूमाफियों को लाभ पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है । जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा । इसके पश्चात श्रमिक नेता राजवीर सिंह जी ने कहा कि आज भेल का हर कर्मचारी THDC प्रबंधन के द्वारा किये जा रहे इस कृत्य का पुरजोर विरोध करेगा एवम भेल की जमीन को किसी के द्वारा कभी भी खुर्द बुर्द नही करने देगा । इसके पश्चात श्रमिक नेता पंकज शर्मा द्वारा कहा गया कि भेल परिवार का हर एक सदस्य इस अवैध कब्जे का विरोध करेगा रवम THDC के अन्याय को सहन नही किया जाएगा ।
।इसके बाद श्रमिक नेता विकास सिंह, नईम खान, आदि वक्ताओ ने मंच को सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम में भेल हरिद्वार के अनेक यूनियन, फेडरेशन, एवम एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवम भेल के अनेक कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम में आज विकास सिंह, पंकज शर्मा, रवि कश्यप, नईम खान, परमाल सिंह, ,इंद्रपाल शर्मा, सुभाष पुरोहित, संदीप चौधरी, मुकुल राज,अश्वनी चौहान,मनीष सिंह,संतोष तिवारी, रविन्द्र चौहान,अमृत रंजन,बलवीर रावत, जागेश पाल,अवधेश कुमार ,सचिन चौहान, सियाशरण, ललित सैनी,मन मोहन, रितेश कुमार,अमरदीप मधु,मोहित शर्मा, रविन्द्र कुमार,नवीन गिरी, राजकिशोर,कृपाल सिंह, अमित गोगना, चंद्रशेखर,राजकुमार, अरविंद। , तरुण डुडेजा, , अमरजीत,कृष्ण कुमार ,के अलावा अनेक कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन संदीप चौधरी ने किया।