हार्षिता की विशेष रिपोर्ट । रावण बहुत बड़ा ज्ञानी, प्रकांड पंडित और ताकतवर योद्धा था. फिर भी वह अपने जीवनकाल में 7 सपने कभी पूरे नहीं कर पाया. आइए, जानते हैं उन सपनों के बारे में.

रावण काला था इसलिए उसकी इच्छा थी कि सारे मानव गोरे हो जाएं, ताकि कोई भी महिला उनका अपमान न कर सके ।

दूसरा

रावण ऐसे तो कई युद्ध जीत चुका था, लेकिन बाली को कभी हरा नहीं पाया. बाली ने रावण को हराया था. वह रावण को अपने बाजू में दबाकर समुद्रों की परिक्रमा करता था.।

तीसरा

रावण की लंका सोने की थी. वह चाहता था कि सोने में सुगंध होनी चाहिए. वह आसानी से सोना खोज सके, इसलिए उसमें सुगंध डालना चाहता था.।

चौथा

रावण ने कई लोगों की हत्या की वजह से धरती खून से लाल हो गई. रावण चाहता था कि खून का रंग लाल मिट जाए इसलिए वह पानी की मदद से अपने अत्याचार छिपा सके लेकिन ऐसा नही कर सका .।

पांचवा

रावण पूरी दुनिया पर कब्जा चाहता था. वह चाहता था लोग उसकी पूजा करें और जिनकी पूजा से वह प्रसन्न होता उसके लिए वह उसे स्वर्ग भेजना चाहता था. यही कारण है कि वह स्वर्ग तक सीढियां बनाना चाहता था. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

छठवां

रावण मदिरा का शौकीन था. उसकी इच्छा थी कि शराब से दुर्गंध मिट जाए. यह हास्यास्पद जरूर है, लेकिन रावण इस सपने को साकार नहीं कर पाया.

सातवां

रावण चाहता था कि सारे समुद्र का पानी मीठा हो जाए, ताकि लोग इसे आसानी से पी सकें. लेकिन रावण का यह सपना भी अधूरा ही रहा.।

By DTI