बिनीता ध्यानी ;क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया,रिखणीखाल. ने अपील की है कि रिखणीखाल प्रखंड की समस्त जनता,प्रतिनिधियों से विनम्र आग्रह है कि इस वैश्विक महामारी में आवागमन् से परहेज कीजियेगा,। महोदय जानना भी नितान्त आवश्यक है कि रिखणीखाल ही नहीं अपितु इस पास क्षेत्र में भी वायरल फीवर या कोरोना संक्रमण का प्रकोप बहुतायत में फैल चुका है , इससे बचने के लिए हमें सावधानियां ही बचा सकतीं हैं ।किसी जगह जाने की मजबूरी होने पर कहीं भी निश्चित् दूरी व मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग ,जलपान ,खाना घर के अलावा लेने से बचें। गाड़ियों में बैठने से पूर्व छिड़काव करें ,अनावश्यक जगहों, दुकानों पर न बैठें।घर पर रहें गांव में भी अनावश्यक जाने से बचें । पाटु-पैंणु यथा कल्यो लेने या देने से बचें ।कीर्तन् ,भजन , कोई भी पार्टियों में जाना या आयोजन मुसीबत में डाल सकता है।इस पास के अधिकांश गांवों में पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्थिति भयावह है ।दुकानों में एकदम अंदर न जाकर दूर से ही सामान लें।बेहतर है कि आजकल चना,बड़ी ,प्याज घरेलू सब्जियां ,दालें प्रयोग करें ।आटा ,सूजी गुड़ का घर्या घी में भुना हुआ हलवा लें।साग सब्जी में तड़का मारने से पूर्व तेल कढ़ाई चूल्हे में खूब पकने दें। गुड़जू गिलोय,लौंग ,काली मिर्च, इलायची , अजवाइन ,सौंफ में किया गरम पानी पिएं ।दूध है तो गर्म व हल्दी मिलाकर सेवन करें। खाना गरमागरम खायें व गरम पानी पीते रहें।कोई समस्या उत्पन्न होने पर अपने निकटस्थ जनप्रतिनिधि या जागरुक लोगों या हमें दूरभाष से सूचित् करेंगे , किसी भी मजबूरी में हस्पताल जाने या अन्य विभागीय सहायताओं हेतु फोन कर सकते हैं।आपकी समस्या हमारी समस्या है ।
आओ मिलकर इस महामारी को दूर भगायें।।
सबके सुखमय जीवन की शुभकामनाओं की ईशानुरागी…..

अपना व अपनों का खयाल रखियेगा..
सादर..


By DTI