ऋषिकेश, हर्षिता। बिहार व झारखंड में 11 हत्याओं की घटनाओं को अंजाम देने वाले दुर्दांत अपराधी को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित दो लाख का इनामी था, और लंबे समय से फरार चल रहा था। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि छह सितंबर को बिहार राज्य की एसटीएफ ने दुर्दांत अपराधी के उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना दी थी।

सूचना पर कई टीमों को बदमाश की तलाश में लगा गया। आखिरकार एसटीएफ की टीम ने गोपनीय सूचना पर दो लाख के इनामी अपराधी रंजीत चौधरी चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार को थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी क्षेत्र से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। अपराधी लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था।

By DTI