देहरादून उत्तराखंड डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को उत्तराखंड आ सकते हैं. पीएम मोदी की ये यात्रा धार्मिक होगी. पीएम मोदी पहले भी कई बार उत्तराखंड में धार्मिक यात्राओं पर आ चुके हैं. इस बार पीएम गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन धामों न केवल पूजा अर्चना करेंगे, बल्कि उत्तरकाशी की जनता को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास रहने वाला है. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पीएम के इस शेड्यूल में थोड़ा बदलाव आ सकता है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का बड़ा धार्मिक महत्व है. उत्तरकाशी को उत्तर की काशी भी कहा जाता है. यहां भी भगवान काशी विश्वनाथ का मंदिर का है. भगवान भोले की नगरी होने के साथ-साथ उत्तरकाशी मां गंगा और यमुना का उद्धम स्थल भी है. उत्तराखंड के चारधाम यात्रा की शुरुआत भी उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करके ही शुरू होती है.
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा के मायके मुखबा में आ रहे हैं. यहां पर शीतकाल में मां गंगा का पूजा अर्चना होती है. मुखबा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला दौरा होगा. मुखबा गांव से पीएम मोदी आसपास के कई गांवों को संबोधित भी करेंगे.
सीएम धामी ने पीएम मोदी से किया था शीतकालीन यात्रा पर आने का आग्रह: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिसंबर में दिल्ली दौरे पर गए थे, तभी उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इसी दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी से उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा पर आने का आग्रह किया था. सीएम धामी के इस आग्रह को पीएम मोदी ने स्वीकार किया था.
जानकारी के मुताबिक, पहले तो राज्य सरकार ने पीएम मोदी के बदरीनाथ और केदारनाथ के शीतकालीनी गद्दीस्थल के कार्यक्रम की योजना बनाई थी, लेकिन पीएम मोदी ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन करने की इच्छा जताई थी. इसके बाद ही अब पीएम मोदी गंगोत्री के शीतकालीन पूजा स्थल मुखबा आ रहे हैं.