असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी
हरिद्वार, हर्षिता।एसएसपी हरिद्वार द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित क्रम में थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा अफजल साहब रोड से मो0सलीम को 1520रु व माजरी चौक से अभि0 अरकान को 2240 रु0 व अभियुक्त मुजाहिद को मेला ग्राउंड कलियर से 1540 रु0 व अभि0नसीम को दोनों नहरों के मध्य से 1050 रु के मय सट्टा पर्ची के दिनाँक 18.03.25 सट्टे की खाईबाडी करते हुए 04 अभियुक्ततो को सट्टे की खाई बड़ी करने के संबंध में अभि0 अरकान के विरुद्ध मु0अ0सं0 95/25 धारा 13 जुआ अधि0 व अभियुक्त मो0 तसलीम के विरूद्ध 96/25 धारा 13 जुआ अधिनियम व अभि0 मुजाहिद के विरूद्ध मु0अ0स0 97/25 धारा 13 जुआ अधि0 व अभि0नसीम के विरुद्घ मु0अ0स0 98/25 धारा 13 जुआ अधि0 के तहत पंजीकृत किये गए।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 अकरम पुत्र मुख्तियार हुसैन निवासी ग्राम राय सती जनपद संभल हाल निवासी कलियर
2 मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी खवास खान सराय जनपद संभल उत्तर प्रदेश जो निवासी मुक़र्बपुर कलियर
3 मुजाहिद पुत्र हामिद हुसैन निवासी मोहल्ला दीपा सराय जनपद संभल हाल निवासी कलियर
4 नसीम पुत्र खलील निवासी हिंदू रखेड़ा थाना नकाशा जनपद संभल हाल निवासी चारमीनार के पीछे कलियर
बरामदगी का विवरण
कुल सट्टा धनराशि 6340 रु व सट्टा पर्चा पेन डायरी
पुलिस टीम
1 का0 आबिद अली
2 का0 भूपेंद्र
3.का0 विजयपाल
4 का0 प्रकास मनराल
5 का0 इमरान अली
6 का0 विक्रम
7 prd अमजद
8 hg नसीम