हरिद्वार, हर्षिता।प्रीति छात्रा चैम्पियन तथा आलोक बने छात्र चैम्पियन
1500 मीटर दौड़ में दीक्षा शर्मा व तरूण ने दिखाया दम
​हरिद्वार 20 मार्च, 2025। एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंे समापन अवसर पर काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अत्यन्त उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया एवं पुरस्कार जीते। सर्वप्रथम 200 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में आलोक ने प्रथम, चंदन ने द्वितीय व आलोक गिरि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर ़दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में दीक्षा यादव प्रथम स्थान, दीक्षा शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा कशिश ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में आलोक ने प्रथम, चंदन ने द्वितीय व नीरज सिंह ने तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) में कीर्ति ने प्रथम, दीक्षा यादव ने द्वितीय व अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में तरूण उपाध्याय ने प्रथम, निशान्त सिंह ने द्वितीय व मोहित त्रिपाठी ने तृतीय स्थान, 1500 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) में दीक्षा शर्मा ने प्रथम, दीक्षा यादव ने द्वितीय व सृष्टि भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद प्रतियोगिता छात्र व छात्रा वर्ग में क्रमशः आलोक व कीर्ति ने प्रथम, तरूण उपाध्याय व खुशी ने द्वितीय व आलोक गिरि व कशिश ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
​खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्री महन्त राम रतन गिरि जी महाराज ने चैम्पियन तथा समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि छात्र-छात्रा शिक्षा के साथ-साथ खेल में रुचि लेकर शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे बढ़ सकते हैं। श्री महन्त ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, सहनशीलता जैसे आवश्यक गुणांे का विकास होता है।
​प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा व मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर द्वारा प्रीति को छात्रा चैम्पियन तथा आलोक को छात्र चैम्पियन घोषित किया गया तथा मुख्य अतिथि श्री महन्त राम रतन गिरि जी महाराज व प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा चैम्पियनो को ट्राॅॅफी प्रदान की गयी। खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों का अतिथियांे से परिचय भी कराया गया।
​प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर तथा उनकी टीम के खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, खेलकूद प्रशिक्षक रंजीता, अंकुल चैहान व दीपक सैनी के सक्रिय सहयोग की प्रशंसा की।
​प्रतियोगिताओं को सफल कराने में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. शिवकुमार चैहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मीनाक्षी शर्मा, डाॅ. पल्लवी राणा, श्रीमती रूचिता सक्सेना, भव्या भगत, साक्षी गुप्ता, प्रियंका चढ्ढा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, श्रीमती ंिरचा मिनोचा, विवेक मित्तल, श्रीमती रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, श्रीमती कविता छाबड़ा, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, दीपिका आनन्द, डाॅ. पदमावती तनेजा, अंकित बंसल, मोहन चन्द पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।

By DTI