हरिद्वार, हर्षिता। जब बाढ़ ही खेत को खाने लग जाए तो तो खेत की रखवाली कैसे होगी कुछ ऐसा ही हाल है बिशनपुर कुंडी का जहां इतना खनन किया गया है कि सड़क नाम की चीज केवल नक्शे में ही रह गई है। बिशनपुर कुंडी रानी माजरा भोगपुर आदि में प्रधानों की सहमति से खनन का काम हो रहा है और बताते हैं कि कई क्रेशर में इनकी सीधे तौर पर हिस्सेदारी है जो की सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक और फिर शाम को 6 बजे से बुग्गी यही सिलसिला चलता है और रात को भारी भरकम मशीनों से खनन किया जाता है रात को मशीनों की आवाज़ सुनाई देती है बिशनपुर कुंडी व रानी माजरा में अवैध खनन का मामला गंभीर बना हुआ है चाहे प्रशासन द्वारा खनन रोकने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा ।चाहे बात हो गंगा जी की जो की बिशनपुर के पास पड़ती है से बुग्घियों द्वारा लगातार खनन करवाया जाता रहा है। कुंडी में आरबीएम का बुग्गी द्वारा खनन किया जा रहा है जो आरबीएम भोगपुर क्षेत्र के पृथ्वी स्टोन क्रशर पर जा रहा है और बिशनपुर में बुग्घियों द्वारा भारी मात्रा में गंगा जी से निकाला जा रहा है जो बोल्डर शाकंभरी स्क्रीनिंग क्रेशर पर जा रहा है ।इन गावो के लोग खनन से बहुत दुखी है और समय समय पर इसके खिलाफ ही आवाज उठाते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होती।

By DTI