नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

हरिद्वार, हर्षिता।माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग चमगादड टापू के मध्य पानी की टंकी को जाने वाले रास्ते से महिला अभियक्ता को 04 किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

1 मु0अ0सं0 201/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट कोतवाली नगर हरिद्वार
2- मु0अ0सं0 897/2024 धारा 8/20 /29 NDPS Act कोतवाली नगर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0 271/2023 धारा 8/29/27 ए/60/20 NDPS Act चालानी थाना रायवाला देहरादून

नाम पता महिला अभियुक्ता- महिला निवासी लाल कोटी लालजी वाला थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार

बरामदगी-
चार किलोग्राम गाँजा

By DTI