बुग्गावाला,हर्षिता आज दि0- 04.04.2025 की सांय 112 कन्ट्रोल रुम के माध्मय से सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम बन्जारेवाला में भूस व पशुओं के झोपडियों में आग लग गयी है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये फायर टैण्डर को साथ लेकर मौके पर पहुंचे, जहा पर मुसरर्फ, गुलशनवर, इस्तकार, मुकरम, जाकीर व रहीस नि0गण बन्जारेवाला की भूस की झोपड़ियां व साकीर का ट्रैक्टर 01 पूर्ण व एक के टायर, जरीफ का 01 ट्रैक्टर आधा, मुकर्रम नि0 उपरोक्त का सैटरींग का आधा सामान जल गया।

कड़ी मशकत के बाद थाना पुलिस बल व फायर सर्विस ने आग पर काबू पा लिया गया। उक्त घटना में कोई जनहानि व पशु हानि नही हुई है

By DTI