16.40 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा नशा तस्कर

हरिद्वार, हर्षिता।एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 04/04/25 दौराने चैंकिंग अभियुक्त शाहरुख पुत्र रियासत अली को 16.40 ग्राम स्मैक, मोबाइल फोन व ₹1270 नगदी के साथ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के पास ज्वालापुर के पास दबोचा गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 151/2025धारा 8/21 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
शाहरुख पुत्र रियासत अली वार्ड नंबर 19 रेलवे स्टेशन के पास वाली मस्जिद के पास डोईवाला कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून

*बरामदगी
१- 16.40 ग्राम स्मैक
२- 01 मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी
३- 1270 रूपये व एक डीएएल बरामद

By DTI