हरिद्वार, हर्षिता। निर्णित माल मुकदमाती व अनावश्यक पडे माल के निस्तारण के लिए मुख्यालय स्तर से सभी जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा भी क्राईम मीटिंग के दौरान मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

उक्त निर्देशों के क्रम में थाना कलियर पुलिस के प्रयासों से माननीय न्यायालय द्वारा गठित की गई कमेटी द्वारा आज वर्ष 2015 से वर्ष 2024 तक के निर्णित 47 देशी व बहुतायत संख्या मे अग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का माल का बावन दर्रे धनौरी क्षेत्र मे विडोयो व फोटो ग्राफी कर माल निस्तारण किय गया। तथा थाना कलियर के वर्ष 2024 व 2025 के 06 माल मुकदमाती का नमूना लेकर अल्पीकरण किया गया। अल्पीकरण मे 44 पेटी अंग्रेजी शराब(चण्डीगढ मार्का) शामिल है।

निस्तारित माल-
47 माल देशी अग्रेजी शराब (चण्डीगढ मार्का) (विनिष्ठीकृत)
06 माल देशी अग्रेजी शराब (चण्डीगढ मार्का) (अल्पीकरण)

गठित कमेटी के पदाधिकारी
1- श्रीमती उदिशा सिंह (न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय महोदय रूडकी)
2- सुश्री अलीशा खान (सहा0अभियोजन अधिकारी रूडकी)
3-थानाध्यक्ष कलियर रविन्द्र कुमार
4-म0का0 गीता चौहान कोर्ट मोहर्रीर रूडकी
5-हे0का0 भाव सिंह चौहान मालखाना मोहर्रीर थाना कलियर

By DTI