हरिद्वार, हर्षिता।थाना पिरान कलियर“ नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के तहत नशा तस्कर के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी
नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में पिरान कलियर द्वारा अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।
जिसके अन्तर्गत दिनांक 13.4.2025 को पिरान कलियर की टीम द्वारा दौराने चैकिंग के दौरान आशफ नगर से आगे डालूवाला को जाने वाले रास्ते से आरोपी मांगेराम पुत्र तेलूराम नि0 रिठौराग्रन्ट थाना सिडकुल हरिद्वार को पकड़ कर उसके कब्जे से 203 ग्राम अवैध चरस कीमत करीब ₹5,0000/- बरामदगी की गयी ।
पूछताछ से सप्लाई करने वाले आरोपी महेन्द्रपाल पुत्र हुकम सिंह नि0 रिठौराग्रन्ट थाना सिडकुल हरिद्वार पर NDPS Act की कार्यवाही जिसकी तलाश की जा रही है ।
पूछताछ पर आरोपी द्वारा चरस को गांव के आरोपी महेन्द्रपाल पुत्र हुकम सिंह नि0 रिठौराग्रन्ट थाना सिडकुल हरिद्वार से लेकर कलियर व रूडकी क्षेत्र में मंहगे दामों मे बेचना बताया ।
पकड़े गए आरोपी व वांछित आरोपी के विरूद्ध थाने पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता आरोपी
1- मांगेराम पुत्र तेलूराम नि0 रिठौराग्रन्ट थाना सिडकुल हरिद्वार।
बरामदगी-
1- कुल 203 ग्राम चरस, कीमत करीब – ₹50,000 /-