देहरादून, हर्षिता।दून-मसूरी रोप-वे परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। दो साल बाद पर्यटक रोप-वे के माध्यम से मसूरी पहुंचने लगेंगे।आमतौर पर पर्यटन सीजन में पर्यटकों को देहरादून से मसूरी पहुंचने के लिए 1.5 से तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन रोप-वे के माध्यम से पर्यटक मात्र 15 मिनट में सफर पूर्ण कर मसूरी का आनंद ले सकेंगे।

बता दें कि उत्तराखंड में साल दर साल आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. खासकर पर्यटन सीजन में तो अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जिसमें एक खूबसूरत हिल स्टेशन पहाड़ी की रानी मसूरी भी है. जहां गर्मियों और सर्दियों में बर्फबारी के दौरान तो पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है. जिसके चलते देहरादून-मसूरी मार्ग पर भारी जाम लग जाता है. ऐसे में इस समस्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर विशेष जोर दे रही है. जिसके तहत ‘देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना’ पर काम चल रहा है.

देहरादून-मसूरी रोपवे प्रोजेक्ट के मुख्य बिंदु-

  • करीब 5.5 किलोमीटर लंबा बन रहा रोपवे
  • मात्र 15 मिनट में देहरादून से पहुंच जाएंगे मसूरी
  • 300 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है ये रोपवे
  • इस रोपवे में कुल 26 टावर बनाए जाएंगे
  • हर मौसम के लिए उपयुक्त होगी ये रोपवे
  • 10 सीट का डायमंड केबिन भी होगा मौजूद
  • सितंबर 2026 तक रोपवे प्रोजेक्ट पूरा होने की है उम्मीद.
  • भूमि अधिग्रहण के चलते रोपवे निर्माण में हुई देरी
  • एक घंटे के भीतर करीब 2,600 लोग आ जा सकेंगे

देहरादून के पुरकुल गांव से मसूरी के लाइब्रेरी चौक तक जाएगी रोपवे: पर्यटकों को जाम से मुक्ति दिलाने और पर्यावरणीय सुंदरता का दीदार कराने को लेकर रोपवे का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. देहरादून के घंटाघर से करीब 12 किलोमीटर दूर पुरकुल गांव में इन दिनों रोपवे का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस रोपवे की खासियत ये है कि यह रोपवे देश सबसे लंबे रोपवे में शुमार होगा. मात्र 15 मिनट में यात्री रोपवे के जरिए मसूरी के लाइब्रेरी चौक पहुंच जाएंगे.

By DTI