रुड़की,इमरान देशभक्त।नगर निगम रुड़की द्वारा क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए निगम की एंटी लिटरिंग टीम को निर्देशित कर अतिक्रमण हटवाया गया।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि नगर में मौजूद तीनों पुलों पर एवं नगर निगम बिल्डिंग के सामने सड़क पर कोरोना महामारी के चलते फल एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा ठैलियां लगाई जा रही हैं,जिससे अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था और लोगों को सड़क पर चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।आमजन की समस्या को मद्देनजर रखते हुए और बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम की एंटी लिटरिंग टीम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए,
जिसके बाद टीम द्वारा पुराने पुल,नए पुल,पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुल व नगर निगम रुड़की की बिल्डिंग के सामने हो रहे अतिक्रमण हो हटवाया गया और भविष्य में दोबारा से अतिक्रमण पाए जाने की स्थिति में चालान किए जाने की चेतावनी दी गई।मेयर गौरव गोयल ने बताया गया कि एंटी लिटरिंग टीम को मौके पर फल विक्रेताओं के पास से पॉलिथीन भी बरामद हुई,जिसके लिए सभी विक्रेताओं के चालान किए गए। निगम की एंटी लिटरिंग टीम द्वारा कुल सत्रह फल विक्रेताओं के पॉलिथीन के चालान किए गए और मौके पर पॉलिथीन बरामद कर पॉलिथीन जप्त की गई।एंटी लिटरिंग टीम में विपिन,सूर्या मोहन,सागर,राहुल,मयंक मौजूद रहे।