रुड़की,इमरान देशभक्त।पुरानी तहसील स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-14 में लगे अठारह प्लस कोरोना वैक्सीन सेंटर का मेयर गौरव गोयल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहां की नगर में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है तथा केंद्र सरकार के सहयोग से पूरे प्रदेश में ही नहीं,बल्कि देश में कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगवाए जाने का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित है एंव हमें कोविड-19 महामारी से पूरी तरह बचाने में भी सक्षम है।।

टीकाकरण को लेकर किसी तरह के संशय अथवा भ्रांति में ना आएं। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड दिखाकर इस सेंटर पर इस वैक्सीन को निशुल्क लगवा सकता है।पार्षद नितिन त्यागी ने कहा कि उनके वार्ड में निशुल्क टीकाकरण केंद्र लगाया गया है,ताकि वार्ड का प्रत्येक व्यक्ति यह टीकाकरण लगवा सके।

उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाया जाए,ताकि देश कोरोना मुक्त हो सके।इस अवसर पर अजय गुप्ता,विवेक धीमान,संजय सैनी, मनी वर्मा,सुनील नागवान,राहुल राणा,आकाश,सौरभ राणा, विपिन शर्मा,सौरभ शर्मा,राजेंद्र, रश्मि सैनी,राखी सैनी,अमृता, तारा गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

By DTI