शांति व्यवस्था भंग करने पर 08 अभियुक्त को गिरफ्तार कर की गई विधिक कार्यवाही
हरिद्वार हर्षिता।दिनांक 05/07/2025 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत प्रेम अस्पताल खन्ना नगर कॉलोनी के सामने प्लॉट पर बाहरी राज्य के कुछ व्यक्तियो द्वारा प्लॉट पर कब्जा करने के कोशिश की गई जिसमें कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की लेकिन उनके द्वारा कब्जा करने की नीयत से लगातार प्रयास किया जाता रहा जिससे लगातार झगड़ा बढ़ता गया बार-बार समझाने पर भी ना मानने पर उनको कोतवाली पुलिस द्वारा थाने लाया गया जहां शांति भंग करने पर 08 अभियुक्त को धारा 170 bns मैं गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गईl
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1-अनिल कुमार पुत्र ईश्वर पाल निवासी नल्हेडा गुर्जर थाना रामपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-45 वर्ष
2-शेषराज पुत्र घसीटू सिंह निवासी ग्राम मिरगपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र-58 वर्ष
3-सुधीर कुमार पुत्र सतवीर निवासी मोहम्मदपुर मॉडल थाना भोराकला जिला मु0नगर उ0प्र0 उम्र-42 वर्ष
4-फैजान पुत्र फरजद अली निवासी मलीपुर रोड पिन्जोरा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-18 वर्ष
5-फरजद अली पुत्र उमरद्दीन निवासी मलीपुर रोड पिन्जोरा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-50 वर्ष
6- महिला निवासी सिचाई विभाग कालोनी सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-37 वर्ष
7- महिला निवासी पनियाला रोड रुडकी हरिद्वार उम्र-42 वर्ष
8- महिला निवासी शिवालिक नगर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र-26 वर्ष